
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया कथित शराब घोटाले में पूछताछ के लिए अपने घर से सीबीआई ऑफिस की ओर निकल चुके हैं। इस दौरान उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हजारों पार्टी कार्यकर्ता सिसोदिया के घर के बाहर पहुंचे हुए हैं। इसी सबको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने हंगामा होने की आशंका जताई थी, जिसको लेकर प्रशासन ने सिसोदिया के घर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया। CBI ऑफिस पूछताछ के लिए जाने से पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, “आज फिर CBI ऑफिस जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है।” मनीष सिसोदिया के ट्वीट के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने उनके रीट्वीट करते हुए लिखा- भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतजार करेंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी को डर है कि शायद आज सीबीआई मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है। इसको लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा था। मुंबई में शुक्रवार शाम एक न्यूज चैनल को दिए गए साक्षात्कार में केजरीवाल ने कहा कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि पूरा ताना-बाना सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए बुना गया है। सिसोदिया को पूछताछ के लिए सीबीआइ मुख्यालय बुलाया गया है, जहां सीबीआइ उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। आम आदमी पार्टी में उनके योगदान के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया का पार्टी के लिए बहुत बड़ा योगदान है। पहले सीबीआई ने इस मामले में सिसोदिया को पूछताछ के लिए 19 फरवरी (रविवार) को बुलाया था, लेकिन तब उन्होंने दिल्ली के वित्त मंत्री होने के नाते बजट तैयार करने और पेश करने को लेकर दूसरी तारीख देने का अनुरोध किया था, जिसके बाद सीबीआई ने नई तारीखे देते हुए 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जताई है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि सिसोदिया के साथ-साथ पार्टी के कई नेताओं को भी हाउस अरेस्ट किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले सिसोदिया खुद इस बात की आशंका जाहिर कर चुके हैं कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। सीएम केजरीवाल ने भी आशंका जताई थी कि सिसोदिया की गिरफ्तारी संभव है।
Wow, superb weblog format! How lengthy have you been running
a blog for? you make running a blog look easy.
The full glance of your web site is fantastic, let alone the content!
You can see similar here sklep online
This paragraph is really a fastidious one it assists new web users, who
are wishing for blogging. I saw similar here: Najlepszy sklep
486090 958309Flexibility means your space ought to get incremented with the improve in number of weblog users. 239441
363588 129376I got what you intend, saved to favorites , really decent internet internet site . 237795
621017 862423I likewise conceive so , perfectly written post! . 883554