राज्य

भोपाल में वंदे भारत ट्रेन का संचालन कल से, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

भोपाल से दिल्ली के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को 1 अप्रैल को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सुबह 11.40 से 11.45 पर आगरा स्टेशन पर पहुंचेगी। पहले दिन यात्री फ्री में यात्रा कर सकेंगे। इसके बाद 2 अप्रैल से ट्रेन का यात्रियों के लिए संचालन शुरू हो जाएगा। 2 अप्रैल से यात्रियों को टिकट लेना होगा। हालांकि अभी रेलवे टिकट के कीमत के बारे में नहीं बताया है। लेकिन IRCTC ने ट्रेन के लिए मेन्यू भी फाइनल कर दिया है। लेकिन कीमत निर्धारित नही किया है।भोपाल से नई दिल्ली जाते समय खाने में सिर्फ ब्रेकफास्ट ही मिलेगा। नई दिल्ली से वापसी में हाई-टी और डिनर यात्रियों को दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मेन्यू को रीजन के अनुसार डिशेज को जोड़ा गया है। इसमें मेथी, अजवाइन के पराठे से लेकर कचौड़ी तक शामिल है।रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मेन्यू को फाइनल कर दिया गया है। मेन्यू को ईसी (एग्जीक्यूटिव क्लास) और सीसी (चेयरकार क्लास) के अनुसार बनाया गया है। इसमें वेज और नॉनवेज दोनों ही तरह के खाने रहेंगे। इसमें 6 दिन (रविवार से शुक्रवार) तक लंच, डिनर और हाई-टी के लिए अलग- अलग खान-पान की वस्तुओं को शामिल किया गया है। वंदे भारत ट्रेन में खाने पीने की वस्तुओं में कई- तरह की सीजनल वेज भी शामिल हैं।रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन के हर कोच में अलग अलग पेंट्री की व्यवस्था की गई है। इसमें रेलवे स्टॉफ के लिए कई तरह के किचन उपकरणों के अलावा माइक्रोवव एवं अन्य सुविधाएं दी गईं हैं। जिससे की हर कोच में यात्रियों को समय पर खाने पीने की वस्तुएं मिल सकें।आगरा से भोपाल जाने के लिए अभी तक भोपाल शताब्दी ही प्रीमियम ट्रेन हैं। वंदे भारत ट्रेन चलने के बाद यात्रियों के पास देश की सबसे तेज ट्रेन का विकल्प भी उपलब्ध होगा। शताब्दी दिल्ली से भोपाल पहुंचने के लिए 8.40 घंटे लेती है, जबकि वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से भोपाल पहुंचने में 7.50 घंटे लेंगी।

Related Articles

3 Comments

  1. Pretty element of content. I just stumbled upon your
    blog and in accession capital to claim that I acquire in fact
    enjoyed account your blog posts. Any way I will be subscribing
    on your feeds and even I fulfillment you get entry to
    consistently rapidly. I saw similar here: E-commerce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button