भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 289 रन बना लिए हैं. इस वक्त विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा क्रीज पर हैं. विराट कोहली 128 गेंदों पर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि रवीन्द्र जडेजा 16 बनाकर नाबाद लौटे. फिलहाल, भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए नॉथन लियोन, मैथ्यू कुन्हेमैन और टॉट मर्फी को 1-1 कामयाबी मिली. इससे पहले ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली. शुभमन गिल ने 235 गेंदों पर 128 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्के जड़े. शुभमन गिल ऑफ स्पिनर नॉथन लियोन की गेंद पर आउट होकर पवैलियन लौटे. वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 42 रनों का योगदान दिया. जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े. शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़े. वहीं, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 480 रन बना डाले. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 180 रन बनाए. जबकि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 114 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
Related Articles
Check Also
Close