ट्रेंडिंग

बीएसईबी 10वीं परीक्षा 2023 -बिहार बोर्ड के नियम?

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा कल से यानी 14 फरवरी से शुरु हो गई है. ये परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक चलेगी. इस परीक्षा में करीब 16 लाख बच्चे हिस्सा लेंगे. इससे पहले बिहार बोर्ड 12वीं की परक्षी हुई थी जो 1 फरवरी से 11 फरवरी के बीच चली थी. बिहार बोर्ड ने इस परीक्षा को लेकर एक गाइडलाइन जारी की है, जिसे छात्रों को परीक्षा केंद्र में जाने से पहले अच्छे से पढ़ लेना चाहिए. अगर आपने इसमें बताए गए किसी भी नियम को तोड़ा तो आप एडमिट कार्ड लेकर भी परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड और पेन के अलावे परीक्षा केंद्र के अंदर कुछ नहीं ले जा सकते हैं. समिति के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि अगर किसी परीक्षार्थी ने परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच और मैजिक वॉच ले जाने की कोशिश की या फिर उसे इस्तेमाल करता पकड़ा गया तो उसे परीक्षा नहीं देने दिया जाएगा और उस पर विधिवत एक्शन भी लिया जाएगा. नोटिस वाली भाषा में कहें तो उसे कदाचार के मामले में निष्कासित कर दिया जाएगा. इसके साथ ही आप एग्जाम सेंटर में किसी भी तरह का हथियार नहीं ले जा सकते हैं. मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर भी आपको परीक्षा केंद्र से बाहर ही रख कर पेपर देने बैठना होगा. उसके अनुसार आप परीक्षा केंद्र में जूता-मोजा पहन कर भी नहीं जा सकते हैं. आप परीक्षा देने सैंडल या फिर चप्पल पहन कर ही जाएं. अगर जूता मोजा पहन कर गए तो उस क्लास से बाहर ही उतरवा दिया जाएगा. सभी छात्र ,छात्रा सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में एग्जाम देंगे. साथ ही डेस्क पर 500 छात्रों पर एक वीडियोग्राफर होगा जो कि एग्जाम की रिकॉर्डिंग करेगा. भूल कर भी उत्तरपुस्तिका पर ह्वाइटनर ,इरेजर ,नाख़ून आदि का इस्तेमाल ना करें. कल परीक्षा देने परीक्षार्थियों को समय से करीब 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर आना होगा. आपको बता दें बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 1.45 बजे तक चलेगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे तक एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. वहीं दूसरी शिफ्ट की एग्जाम टाइमिंग को बदलकर दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक का किया गया है, इसकेइसके लिए स्टूडेंट्स को तय समय से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. नियम तोड़ा तो सजा भी होगी बिहार बोर्ड की तरफ से  ये गाइडलाइन जारी की गई है,

Related Articles

6 Comments

  1. I am really inspired along with your writing skills and also with the format on your weblog. Is that this a paid topic or did you modify it yourself? Anyway keep up the nice quality writing, it’s rare to see a great blog like this one nowadays!

  2. 807008 219483Good post. I be taught one thing much more challenging on completely different blogs everyday. It will all of the time be stimulating to learn content from other writers and apply slightly one thing from their store. Id desire to use some with the content on my weblog whether you dont mind. Natually Ill give you a hyperlink on your net blog. Thanks for sharing. 173439

Leave a Reply to แบคดรอปผ้า Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button