राज्य

प्रयागराज अतीक अहमद के बेटे अली से जेल में मिलने पर बैन

गैंगस्टर अतीक अहमद की हत्या के बाद माफिया के बेटे अली अहमद पर शिकंजा कसा जा रहा है. प्रयागराज की नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे को अब किसी से मिलने नहीं दिया जाएगा. जेल प्रशासन अब उसकी सभी गतिविधियों पर निगरानी रखेगा. बता दें कि अली के नाम से इंटरनेट पर एक लेटर वायरल हो रहा था जिसमें वह मुस्लिमों से एक जुट होने की अपील की गई थी. उसमें दावा किया गया था कि उसका और उसकी मां का एनकाउंटर किया जा सकता है हाल ही में अली अहमद के नाम से एक लेटर वायरल हो रहा था. इसमें निकाय चुनाव में सपा, भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की गई थी. इसके साथ ही इसमें यह भी कहा गया था कि अतीक और अशरफ की हत्या के असल जिम्मेदार मुख्यमंत्री योगी और पूर्व मुंख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं. इस चिट्ठी में यह भी कहा गया था कि पुलिस अब शाइस्ता परवीन का भी एनकाउंटर करना चाहती है.अली अहमद के नाम से वायरल हो रहे इस लेटर में सभी मुसलमानों से अपील की गई थी कि वे मिलकर दोनों पार्टियों को हराने के लिए वोट करें. इस लेटर के बारे में पता चलने के बाद जेल प्रशासन लगातार सावधानी बरत रहा है. वायरल हो रही इस चिट्ठी में लिखा है, “मैं आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि मुस्लिम भाई एक हो जाएं. आप लोग बीजेपी और सपा को वोट न दें”

Related Articles

One Comment

  1. Awsome article and straight to the point. I am not sure if this is
    in fact the best place to ask but do you
    folks have any thoughts on where to hire some professional writers?
    Thanks in advance 🙂 Escape room

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button