देश

पहलवानों के समर्थन में हुई पंचायत, नरेश टिकैत ने 7 मई को किया दिल्ली चलो का आह्वान

पंजाब की सबसे बड़ी किसान यूनियन, भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में उतर आई है. 7 मई को अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्राहां के नेतृत्व में पंजाब से हजारों महिलाएं जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों का साथ देने पहुंच रही हैं. इसके अलावा 11, 12 और 13 को पंजाब, हरियाणा और उत्तराखण्ड में महिलाओं द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.किसान नेता चौधरी नरेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने पर पुलिस के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया. जिसे लेकर ऐतिहासिक सर्वखाप मुख्यालय सौरम पर तत्काल में पंचायत बुलाई गई. जिसमें खापों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से 7 मई को दिल्ली चलने का फैसला किया. पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, जो उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद भी हैं.धरने पर बैठे पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच कथित तौर पर ‘हाथापाई’ भी हुई थी. जिसके कारण कुछ प्रदर्शनकारियों के सिर पर चोटें आई थी. 

Related Articles

4 Comments

  1. 199909 20843After study a handful of the content within your internet website now, and that i genuinely such as your method of blogging. I bookmarked it to my bookmark internet website list and are checking back soon. Pls look into my internet site as properly and tell me what you believe. 944854

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button