पश्चिम बंगाल रामनवमी पर हिंसा के खिलाफ एक्शन में ममता सरकार, CID को सौंपी जांच
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुई हिंसा के बाद से राजनीति अपने चरम पर है. इसके बीच शनिवार 1 अप्रैल को बड़ी खबर सामने आ रही है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के दिन हिंसा की सीआईडी जांच करेगी. राज्य सरकार ने सीआईडी जांच का आदेश दिया है. इलाके में पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है. सीआईडी के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप समेत कई ब्रांच जांच में शामिल होंगी. इसमें डीआईजी रैंक के अधिकारी होंगे., राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने हिंसा को लेकर ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी पर जुलूस के दौरान पथराव करने वालों को क्लीन चिट देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा “सवाल यह है कि ममता कब तक हिंदू समुदाय पर हमले करती रहेंगी हावड़ा में हुई हिंसा पर बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर है. बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी हावड़ा हिंसा में विदेशी साजिश बताते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल बीजेपी के लोकसभा सांसद जगन्नाथ सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदऔर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मामले में एनआईए जांच की मांग की है. उनका कहना है कि हिंसा के कारणों का पता लगना चाहिए. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय बलों के हस्तक्षेप का अनुरोध किया है.