मनोरंजन

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने गुपचुप कर ली सगाई? ‘आप’ सांसद ने कपल को दे दी बधाई

पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा के डेटिंग के रूमर्स सुर्खियों में हैं. दोनों मुंबई में लगातार दो दिन लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किए गए थे. जिसके बाद इनकी डेटिंग की खबरें सुर्खियों में छा गईं. वहीं अब सांसद संजीव अरोड़ा ने भी दोनों की ट्वीट कर बधाई दी है. आम आदमी पार्टी से सांसद संजीव अरोड़ा ने परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा है, “ मैं परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को दिल से बधाई देता हूं. उनकी यूनियन प्यार, खुशी और कम्पैनियन शिप के साथ ब्लेस रहे. मेरी बेस्ट विशेज.”हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ मुंबई में रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था. दिलचस्प बात ये है कि कपल ने व्हाइट में ट्विनिंग की थी.  इसी के बाद से दोनों के डेटिंग के रुमर्स छाए हुए हैं. हालांकि वीडियो वायरल होने पर आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा था की”मुझसे राजनीति के सवाल पूछिए, परिणीति के नहीं.इस साल जनवरी में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को  ‘भारत यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर ऑनर्स’ से भी नवाजा गया था. देश में पहली बार किसी को यह सम्मान मिला है.  ये इवेंट ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले इंडियन स्टूडेंट को ध्यान में रखते हुए किया गया था.”

Related Articles

2 Comments

  1. I’m really impressed with your writing skills as neatly as with the format on your blog. Is that this a paid subject or did you customize it yourself? Anyway keep up the excellent high quality writing, it’s uncommon to see a great blog like this one today!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button