देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,355 नए मामले, संक्रमण दर 4.08 फीसदी दर्ज
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में कुछ दिन से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को बुधवार की तुलना में कोरोना के नए केस कम दर्ज किए गए। सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे में कुल 9,355 कोरोना के मामले सामने आए और इस दौरान 26 मरीजोंं की मौत हो गई। बुधवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 9,629 केस सामने आए थे। देश में कोरोना के सक्रिय यानी अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब लगातार कम हो रही है। कोविड-19 के सक्रिय केस घटकर 57,410 हो गए हैं। 24 अप्रैल को देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 65,683 थी। 25 अप्रैल को एक्टिव केसों की संख्या घटकर 63,380 हो गई। 26 अप्रैल को देश में एक्टिव केस 61,013 थे। गुरुवार सुबह तक बीते 24 घंटों 26 कोविड मरीजों की मौत के बाद महामारी की शुरुआत से देश में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर अब 5 लाख 31 हजार 424 हो गया है। इसी तरह शुरुआत से देश में कोरोना के कुल 4.49 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा अब तक कुल 4 करोड़ 43 लाख 35 हजार 977 लोग इससे रिकवर हो चुके हैं।