देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7633 नए मामले, 11 मरीजों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,633 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 6,702 लोग ठीक हुए हैं।सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 61,233 हो गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक. कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,152 हो गई है। दिल्ली और केरल में चार-चार, जबकि हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब में एक-एक मौतें हुई है। देश में कोविड मामलों की संख्या 4.47 करोड़ (4,48,34,859) दर्ज की गई है।मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले कुल संक्रमितों का 0.14 प्रतिशत है। राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,42,474 हो गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
855646 793030This will be a terrific website, might you be interested in doing an interview about just how you created it? If so e-mail me! 86323
218227 533607I genuinely enjoy reading on this internet site, it holds wonderful articles . 967121