बिजनेस
देश में थोक महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है- थोक महंगाई दर में मामूली कमी,
जनवरी में इसका आंकड़ा घट करआया है. जनवरी में दिसंबर के मुकाबले महंगाई दर घटना अच्छा संकेत कहा जा सकता है. देश में जनवरी के थोक महंगाई दर के आंकड़े आ गए हैं. जनवरी 2023 में थोक महंगाई दर घटी है और ये 4.73 फीसदी पर आ गई है. दिसंबर में थोक महंगाई दर का आंकड़ा 4.95 फीसदी रहा था. इस तरह देखा जाए तो महीने दर महीने आधार पर थोक महंगाई दर 0.2 फीसदी घटी है जनवरी में थोक महंगाई पर दर में मामूली कमी, 24 महीने के निचले स्तर आई,