दिल्ली-NCR में तेज बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रात भर बारिश हुई। मंगलवार को तड़के आंधी के साथ भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने कई इलाकों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश, आंधी, ओले और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया। वहीं हरियाणा के रोहतक, भिवानी, उत्तर प्रदेश के बड़ौत, शिकारपुर, खुर्जा और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है वहीं मौसम विभाग की मानें तो, आज दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है। साथ ही प्रदेश का तापमान आज 17 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। आपको बता दें कि दिल्ली में कल शाम को भी आसमान में बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही दोपहर बाद दिल्ली में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। जबकि आयानगर, गुड़गांव और जाफरपुर में 1.2 मिमी, 4.5 मिमी और 8.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।