दिल्ली NCR- फिर बदला मौसम का मिजाज, ठंडी हवाओं के साथ हो रही तेज बारिश
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। गुरुवार दोपहर के बाद ही मौसम बदल गया है। दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबादी हुई है। मौसम विभाग ने 3 दिन तक बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली से सटे इलाकों में भी बादल छा गए हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तेज हवाएं भी चली। बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मौसम ने करवट लिया था, जिसके चलते तेज बारिश हुई थी।दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शाम से ही बादल छा जाने का अनुमान था। पूरे भारत की बात करे तो बुधवार को कई हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बरसात हुई थी। दिल्ली में गुरुवार को शाम साढ़े पांच से रात साढ़े आठ बजे के बीच सफदरजंग में 8.8 मिमी, जबकि पालम में 0.4 मिमी दर्ज की गई। इसी दौरान सफदरजंग में हवा की रफ्तार 57 किमी प्रति, जबकि पालम में 39 किमी प्रति घंटा रही। साथ ही गर्जन वाले बादल भी बने और बिजली भी चमकी।बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 33.6 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 31 से 88 प्रतिशत रहा था।मौसम विभाग का पूर्वानुमान के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिन भर बादल छाए रहने की बात कही गई थी। साथ ही मौमस विभाग ने कहा था कि गर्जन वाले बादल बनने और कहीं-कहीं हल्की बरसात भी हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा था कि अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
I like this site very much, Its a really nice spot to read and find information.Money from blog