दिल्ली सरोजिनी नगर मार्केट में देर रात लगी आग, 4 दुकानें और 20 अस्थायी दुकानें जलकर खाक
दिल्ली के चर्चित सरोजिनी नगर मार्केट में आज मंगलवार को आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने दो दर्जन से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान कपड़े की चार बड़ी दुकानें और 20 अस्थायी स्टॉल जलकर खाक हो गए। इस हादसे में करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग की यह घटना सरोजिनी नगर के बाबू मार्केट की है।दमकल विभाग के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि बाबू मार्केट में दुकान नंबर-1 में आग लगने की सूचना देर रात 2:21 बजे मिली। गर्ग ने कहा, कुल 5 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग कपड़ों की चार बड़ी दुकानों और 15 से 20 अस्थायी दुकानों में लगी थी। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लोकल थाना पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बाबू मार्केट की दुकानों में आग कैसे लगी