करियर

दिल्ली में जल्द शुरू होंगे 46 स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल, दस हजार छात्र ले सकेंगे एडमिशन

दिल्ली के सरकारी स्कूलों का नाम जगजाहिर है। इन स्कूलों की पढ़ाई में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। इसी के तहत दिल्ली में एक और ‘डॉ. बी.आर.अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस’ बनकर तैयार किया गया है। मंगलवार को यह स्कूल दिल्लीवासियों को समर्पित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, राणा प्रताप बाग का ये स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस दिल्ली के बेहतरीन स्कूलों में से एक है। इसमें उपलब्ध सुविधाएं इंफ्रास्ट्रक्चर शानदार है, जिससे गरीब से गरीब तबके से आने वाले बच्चो के लिए भी विश्वस्तरीय शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी। जल्द ही दिल्ली में 46 एक्सीलेंस स्कूल हो जाएंगे।राणा प्रताप बाग में बना ये स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस ह्युमैनिटीज डोमेन का स्पेशलाइज्ड स्कूल होगा। स्कूल में 400 छात्रों के बैठने की सुविधा है। स्कूल में शानदार क्लासरूम, लैब, लाइब्रेरी, मल्टीपर्पस हॉल सहित अन्य आधुनिक सुविधाएँ मौजूद हैं। दिल्ली सरकार की योजना साल 2023-24 में 37 भवनों में 46 डॉ बी.आर.अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (एसओएसई) बनाने की है। जहां करीब 10 हजार छात्र एडमिशन ले सकेंगे। एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए एसओएसई में लगभग 4400 सीटों के लिए दिल्ली सरकार को 92 हजार छात्र-छात्राओं के एप्लीकेशन प्राप्त हुए हैं।शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि साल 2015 से पहले निजी स्कूलों के बाहर एडमिशन की लम्बी-लम्बी लाइन हुआ करती थी, लेकिन मनीष सिसोदिया की दूरदर्शिता के कारण ही आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बाहर लम्बी लाइन लगती है। इसका उदाहरण है कि स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में 4400 सीटों के लिए एडमिशन आमंत्रित करता है तो दिल्ली के 92000 बच्चे उसके लिए अप्लाई करते हैं। उन्होने कहा कि आज दिल्ली में पढ़ने वाले बच्चे तथा उनके माता-पिता का सर गर्व से तब ऊंचा हो जाता है हो जाता जाता जब उनके बच्चे का दाखिला दिल्ली सरकार के स्कूलों में होते हैं।

Related Articles

3 Comments

  1. 670731 139367Hello there, just became alert to your blog through Google, and located that its truly informative. Im gonna watch out for brussels. I will appreciate should you continue this in future. A great deal of men and women will likely be benefited from your writing. Cheers! xrumer 623944

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button