सफ़र

दिल्ली-देवघर की इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हडकंप, लखनऊ में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो के प्लेन में बम की सूचना मिली। जिसके बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। जहां प्लेन की जांच की गई। इस जांच के दौरान प्लेन में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला, जिसके बाद प्लेन को देवघर के लिए रवाना किया गया। हालांकि इस मामले में अभी आगे की जांच चल रही है।  इस घटना के बारे में विमानन कंपनी इंडिगो ने बयान जारी करते हुए बताया कि दिल्ली से देवगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6191 को बम की धमकी मिलके के बाद लखनऊ डायवर्ट किया गया। सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान को टेकऑफ़ के लिए मंजूरी दे दी गई। जांच में सुरक्षा एजेंसियों के नियमों का पालन कर रहे हैं।  इससे पहले गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर गोवा जा रही फ्लाइट की 10 जनवरी को इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। बम होने की खबर के बाद ये इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। ये फ्लाइट मॉस्को से गोवा जा रही थी। फ्लाइट में कुल 236 यात्री थे, जिन्हें बाहर निकाल लिया गया था और सभी सुरक्षित थे।

Related Articles

6 Comments

  1. 112768 533741It is hard to search out knowledgeable individuals on this topic, but you sound like you realize what youre speaking about! Thanks 182311

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button