ट्रेंडिंग

दिल्ली और मुंबई के बीबीसी दफ्तर पर आयकर विभाग की रेड जारी है

बीबीसी के दफ्तर पर आयकर विभाग की रेड जारी है. इस रेड पर कंपनी ने एक बयान जारी किया है. उस बयान में बीबीसी ने कहा कि आयकर की टीम अभी भी ऑफिस में मौजूद  है आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के आरोप में बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों में मंगलवार 14 फरवरी को सर्वे किया. आईटी की टीम दोनों जगह सुबह 11.30 बजे पहुंची थी. जिसमें करीब 12-15 लोग शामिल थे. बीबीसी के दफ्तरों में आईटी टीम के सर्वे के दौरान वहां मौजूद सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन सीज किये गए. साथ ही किसी भी कर्मी को बाहर जाने की इजाजत नहीं थी. आईटी टीम ने अकाउंट ऑफिस में रखे कंप्यूटर का डाटा खंगाला. बीबीसी  की ओर से ट्रांसफर प्राइसिंग रूल्स के उल्लंघन और इसके मुनाफे के डायवर्जन की जांच को लेकर सर्वे किया गया. बीबीसी का दफ्तर दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग पर स्थित है और मुंबई में सांताक्रूज में है. सर्वे के तहत, आयकर विभाग केवल कंपनी के व्यावसायिक परिसर की ही जांच करता है और इसके प्रवर्तकों या निदेशकों के आवासों और अन्य स्थानों पर छापा नहीं मारता है. इस कार्रवाई के बाद बीबीसी ने दोपहर की शिफ्ट वाले अपने कर्मचारियों को दफ्तर आने से मना किया. बीबीसी से अपने सभी पत्रकारों/कर्मचारियों को अगले आदेश तक वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा है. इनकम टैक्स सूत्रों के मुताबिक कुछ चीजों के वेरिफिकेशन के लिए इनकम टैक्स की टीम बीबीसी के दफ्तर पहुंची थी. ये इनकम टैक्स की टीम का सर्वे था. इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों का कहना है कि कई लोकेशन पर सर्वे हो रहा है. कुछ जानकारी मिली थी उसकी आधार पर सिर्फ सर्च किया जा रहा है जारी बयान में बीबीसी ने कहा कि आयकर की टीम अभी भी ऑफिस में मौजूद है और हमारी तरफ से पूरा सहयोग किया जा रहा है. हम उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द ये मामला सुलझ जाए. अब आयकर विभाग जरूर इस पूरी कार्रवाई को टैक्स गड़बड़ी से जोड़ रहा है, लेकिन क्योंकि इस समय बीबीसी अपनी गुजरात दंगों वाली डॉक्यूमेंट्. कांग्रेस ने एक जारी ट्वीट में कहा है कि कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है.. अघोषित आपातकाल. उधर, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हम अडानी मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं, दूसरी ओर बीबीसी के दफ्तर पर इस तरह की कार्रवाई हो रही है..

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button