देश

टीएमसी सांसद सौगत राय ने भी की मांग, पीएम नहीं राष्ट्रपति करें नई संसद का उद्घाटन

कांग्रेस के बाद अब TMC ने भी नए संसद भवन को लेकर नई मांग उठाई है. दरअसल टीएमसी सांसद सौगत राय ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से करवाएं. बता दें, पहले ही कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ये मांग उठा चुके हैं जहां ट्वीट कर सरकार को नए संसद भवन पर घेरा था. टीएमसी सांसद सौगत राय ने भी राहुल गांधी की ही तरह मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा करवाया जाए.गौरतलब है कि 28 मई के दिन नवनिर्मित संसद भवन का निर्माण पूरा हो चुका है. अब इसका उद्घाटन 28 मई के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 28 मई को होना है. कहा जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष पीएम मोदी से मिलकर नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आग्रह किया है. इसी बात पर पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम नहीं बल्कि राष्ट्रपति जी को करना चाहिए.कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने नए संसद भवन पर कहा कि ‘जिस समय देश में कोविड महामारी फैल रही थी और लोग त्राहि-त्राहि कर रहे थे, उस समय सरकार ने नए संसद भवन की भव्य इमारत बनाने का फैसला लिया था. नए संसद भवन को बनाने में 900 करोड़ रुपए खर्च किए गए. जिसकी कोई जरूरत नहीं थी.’

Related Articles

20 Comments

  1. Профессиональный сервисный центр по ремонту бытовой техники с выездом на дом.
    Мы предлагаем:ремонт крупногабаритной техники в москве
    Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button