जन्मदिन पर राम चरण ने फैंस को दिया तोहफा, कियारा के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म का टाइटल किया रिवील
राम चरण और कियारा आडवाणी अपनी अपकमिंग पॉलिटिकल थ्रिलर की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म का टाइटल टेंटेटिवली आरसी 15 रखा गया था. वहीं राम चरण के बर्थडे के मौके पर पॉपुलर तेलुगु स्टार ने फाइनली फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट कर दी है. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का टाइटल ‘गेम चेंजर’ रखा गया है. राम चरण ने टाइटल रिवील वीडियो भी अपने ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर किया है.यह गेम चेंजर है गेम चेंजर के कलाकारों में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा अंजलि, समुथिरकानी, एस जे सूर्या, श्रीकांत, सुनील भी शामिल है. एस थमन फिल्म के लिए गाने और बैकग्राउंड स्कोर तैयार कर रहे हैं.रमन चरण आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच, दो दिन पहले एक्टर ने कियारा आडवाणी, निर्देशक एस शंकर और टीम के अन्य सदस्यों के साथ गेम चेंजर के सेट पर अपने जन्मदिन का जश्न शुरू किया था. फिल्म के एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग खत्म करने के बाद ‘गेम चेंजर’ की टीम ने राम चरण के लिए एक स्पेशल बर्थडे पार्टी रखी थी. राम चरण और कियारा आडवाणी की जोड़ी दूसरी बार ऑन-स्क्रीन आएगी. ‘गेम चेंजर’ से पहले उन्होंने 2019 में आई फिल्म ‘विनय विद्या राम’ में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. बता दें कि एस शंकर द्वारा लिखित और निर्देशित ‘गेम चेंजर’ एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में राम चरण दो किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म में कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, नवीन चंद्रा, नासर, श्रीकांत, सुनील और समुथिरकान ने भी अहम रोल प्ले किया है