चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड सरकार ने 11 भाषाओं में जारी की एडवाइजरी
उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 11 भाषाओं में एडवाइजरी जारी की हैं। हिंदी और अंग्रेजी के अलावा सात और भारतीय भाषाओं में निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने कहा, “हम हिंदी और अंग्रेजी में पहले ही दिशानिर्देश जारी कर चुके हैं। अब हम सात और भाषाओं में इन्हें जारी कर रहे हैं जिससे विभिन्न प्रदेशों से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु इन्हें आसानी से समझ सकें और अपनी सुरक्षा के लिए एहतियात बरत सकें।” हिंदी और अंग्रेजी के अलावा गुजराती, पंजाबी, बांग्ला, मराठी, तेलगू, कन्नड़, उड़िया और तमिल में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। पिछले साल चारधाम यात्रा के दौरान अनेक श्रद्धालुओं की दिल का दौरा पड़ने और अन्य स्वास्थ्य कारणों के चलते मौत हो गयी थी. इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने यात्रा शुरू होने से पहले ये दिशा निर्देश जारी किए हैं. इन दिशा निर्देशों में उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित चारों धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के समुद्रतल से 2700 मीटर से अधिक की उंचाई पर स्थित होने के कारण श्रद्धालुओं को जलवायु अनुकूलन के मद्देनजर कम से कम सात दिन का कार्यक्रम बनाने की सलाह दी गयी है. इन दिशा निर्देशों में कहा गया है कि तीर्थस्थलों की ऊंचाई अधिक होने के कारण तीर्थयात्री अत्यधिक ठंड, कम आर्द्रता, अत्यधिक अल्ट्रा वायलेट विकिरण, कम हवा का दवाब, कम ऑक्सीजन की मात्रा से प्रभावित हो सकते हैं. इसलिए वे यात्रा से पहले और यात्रा के दौरान पर्याप्त सावधानियां बरतें.तीर्थयात्रियों को सलाह दी गयी है कि वे अपनी यात्रा की योजना कम से कम सात दिन की बनाएं. जिससे उन्हें वातावरण के अनुरूप ढलने के लिए पर्याप्त समय मिले. इसके अलावा, उन्हें यात्रा पर निकलने से पहले रोजाना पांच—दस मिनट श्वास व्यायाम करने और करीब आधा घंटा टहलने की सलाह भी दी गयी है. कोई बीमारी होने या 55 वर्ष से अधिक की उम्र होने की स्थिति में श्रद्धालुओं को यात्रा से पहले स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह देते हुए कहा गया है कि चिकित्सक द्वारा अनुमति न देने पर यात्रा पर न आएं. साथ ही उन्हें अपने साथ गर्म कपड़े, छाता और बरसाती साथ में रखने सहित यात्रा के दौरान कम से कम दो लीटर तरल पदार्थ पीने व भरपूर पौष्टिक आहार लेने की सलाह भी दी गयी है.
Wow, awesome weblog layout! How lengthy have you been blogging for?
you make running a blog glance easy. The overall glance of your website is fantastic, as well as the
content! You can see similar here sklep online
My partner and I stumbled over here different
web address and thought I should check things out.
I like what I see so now i’m following you. Look forward to exploring your web page for a second time.
I saw similar here: Sklep online
I every time spent my half an hour to read this blog’s posts all the time along with a cup of coffee.
I saw similar here: Sklep online
I want to to thank you for this very good read!!
I definitely enjoyed every little bit of it.
I have got you saved as a favorite to check out new things you post… I
saw similar here: Sklep internetowy