Uncategorized

ग्रेटर नोएडा गौर सिटी 14 एवेन्यू में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

नोएडा एक्सटेंशन की गौर सिटी के 14th एवेन्यू के कुछ फ्लैटों में भयानक आ लग गई है। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने की काम में लगी हुई हैं। इस दौरान आग के कारण लोगों में चीख-पुकार मच गई। दूसरे फ्लैट से वीडियो शूट कर रही महिला की मुंह से चीख निकल गई है। बताया जा रहा है कि आग फ्लैट के मंदिर में रखे दिये से लगी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।आग काफी भयंकर है और तेजी से ऊपर की फ्लोर की तरफ फैल रही है। सूचना पाते ही मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। अभी आग के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।आग गौर सिटी 14 एवेन्यू के एल टावर में लगी है। भीषण आग का वीडियो भी सामने आया है। आग लगने के बाद पूरे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी का माहौल है। आग को देखकर बिल्डिंग में रहने वाले लोग नीचे आ गए। लोगों में डर का माहौल है। बिल्डिंग की बिजली काट दी गई है। वहीं फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने की मशक्कत कर रही है।

Related Articles

5 Comments

  1. 46604 855056Normally I try and get my mix of Vitamin E from pills. Even though Id really like to by way of a fantastic meal plan it can be rather hard to at times. 81355

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button