राज्य

खालिस्तान समर्थक उपदेशक अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के लिए भगवंत मान की केजरीवाल ने की तारीफ !

 दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने खालिस्तान समर्थक उपदेशक अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के लिए भगवंत मान सरकार की तारीफ की है। केजरीवाल ने कहा कि जो भी शांति व्यवस्था को भंग करेगा उसे बख्शेंगे नहीं और देश हित में जो भी करना होगा, सब करेंगे। उन्होंने कहा कि भगवंत मान की सरकार ने अच्छे कदम उठाए हैं। बता दें कि इससे थोड़ी ही देर पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कहा था कि देश के खिलाफ काम करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा केजरीवाल ने अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ पंजाब सरकार द्वारा जारी कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर है। भगवंत मान की सरकार ने अच्छे कदम उठाए हैं। शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। पहले पंजाब में गैंगस्टरों को संरक्षण मिलता था, हमने सभी गैंगस्टरों पर कार्रवाई की है। देशहित के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे और शांति भंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।’इससे पहले भगवंत मान ने एक बयान में कहा था, ‘पंजाब में शांति, सौहार्द में खलल डालने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पंजाब की शांति एवं सौहार्द और देश की प्रगति हमारी प्राथमिकता है। हम देश के खिलाफ काम करने वाली किसी भी ताकत को नहीं बख्शेंगे। अमृतपाल देश विरोधी ताकतों के हाथ में खेल रहा था और उन्हीं के कहने पर उसने देश विरोधी बयान दिए।वारिस पंजाब दे’ का मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह शनिवार को जालंधर जिले में एक कार का पीछा करने के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।  पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने संकेत दिया कि अमृतपाल को NSA के तहत हिरासत में लिया जा सकता है।

Related Articles

4 Comments

  1. Generally referred to as Panama disease, the fungal strain kills banana plants from within by infiltrating the stalk, eliminating their potential to absorb water and causing the leaves to wilt.
    With out their giant leaves for shade, banana plants obtain a deadly sunburn.

  2. This is very interesting, You’re an overly professional
    blogger. I’ve joined your feed and stay up for in quest of extra of
    your magnificent post. Additionally, I’ve shared your web site in my social networks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button