विश्व

कोविड वैक्सीन बनाने वाले रूसी वैज्ञानिक की हत्या

रूस के एक वैज्ञानिक की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. रूसी कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक V बनाने में योगदान करने वाले वैज्ञानिकों में से एक एंड्री बोटिकोव की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी गई. उनका शव गुरुवार 2 मार्च को उनके ही अपार्टमेंट में मिला था. पुलिस ने हत्या के सिलसिले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. बोटिकोव रूस में एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे और उन्हें वैक्सीन पर काम के लिए अवॉर्ड भी मिला था. रिपोर्ट के मुताबिक बोटिकोव उन 18 वैज्ञानिकों में से एक थे, जिन्होंने 2020 में Sputnik V वैक्सीन विकसित की थी. रूसी समाचार एजेंसी TASS ने रसियन फेडरेशन की जांच समिति के हवाले से बताया कि गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड मैथमेटिक्स में वरिष्ठ शोधकर्ता के रूप में काम करने वाले 47 वर्षीय बोटिकोव गुरुवार को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2021 में COVID वैक्सीन पर काम के लिए वायरोलॉजिस्ट को ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट फॉर द फादरलैंड’ अवार्ड से सम्मानित किया था. रूसी वैज्ञानिक बोटिकोव की मौत की जांच की जा रही है. जांच अधिकारियों के मुताबिक एक 29 वर्षीय युवक ने मामूली बहस के दौरान बेल्ट से बोटिकोव का गला घोंट दिया और फरार हो गया. लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसियों ने इसे डोमेस्टिक क्राइम बताया है. फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने बयान में कहा कि बोटिकोव का शव मिलने के तुरंत बाद संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया.

Related Articles

3 Comments

  1. 518399 389915A persons Are generally Weight loss is definitely a practical and flexible an eating strategy method manufactured for those who suffer that want to weight loss and therefore ultimately conserve a significantly far more culture. weight loss 768956

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button