राजनीति

कर्नाटक में जीत के लिए पीएम मोदी ने कांग्रेस को ट्वीट कर दी बधाई

 पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बाद ट्वीट किया है। पीएम ने कांग्रेस को जीत की बधाई दी है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में बंपर जीत दर्ज की है। कांग्रेस अबतक 119 पर जीत गई है और 17 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 56 जीती है और 9 सीटों पर आगे हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने पार्टी के लिए जमकर प्रचार किया था। उन्होंने कांग्रेस की धार को कुंद करने का पूरा प्रयास किया था। वहीं, कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा था.पीएम ने ट्वीट कर कांग्रेस को उसकी बड़ी जीत के लिए बधाई दी। पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए बधाई देता हूं। मैं उन्हें जनता की उम्मीदों को पूरा करने की शुभकामनाएं देता हूं.पीएम ने साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी ढाढस बंधाया। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी का समर्थन किया। मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को सलाम करता हूं। आने वाले समय में हम कर्नाटक की अब और ज्यादा तत्परता के सेवा करेंगे.

Related Articles

6 Comments

  1. 373664 641256Good to be visiting your weblog once far more, it continues to be months for me. Nicely this post that ive been waited for so lengthy. I want this post to total my assignment inside the university, and it has same topic together together with your post. Thanks, terrific share. 578293

  2. 978975 206149Overall, politicians are split on the issue of whether Twitter is more for business or private use. The very first thing is the fact which you can build up quite a large following of individuals. 104

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button