कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियों ने पूरी कमर कस ली है। सियासी दलों ने चुनावों की घोषणा के बाद अपने पत्ते खोलने भी शुरू कर दिए हैं। अब भारतीय जनता पार्टी भी अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने जा रही है। उम्मीद है कि 10 अप्रैल यानी सोमवार को बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई इस बैठक में पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई भी शामिल हुए।इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया और आखिरी मुहर लगाई गई। बैठक के अगले दिन यानी आज बीजेपी अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। बीजेपी के संसदीय बोर्ड के सदस्य बीएस येदियुरप्पा की मानें तो चुनाव के लिए करीब 170 से 180 उम्मीदवारों की पहली सूची आज शाम तक जारी हो सकती है।कर्नाटक में 10 मई 2023 को एक ही चरण में मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को होगी। चुनावी राज्य में विधानसभा की 224 सीटें हैं, वर्तमान में सत्तारूढ़ भाजपा के 119 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 75 और जद (एस) के पास 28 सीटें हैं।कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई इस बार शिगगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। रविवार को मुख्यमंत्री बोम्मई ने पुष्टि की कि वह 10 मई को होने वाले कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनावों में शिगगांव से अपने टिकट की मांग करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह शिगगांव से चुनाव लड़ेंगे। बोम्मई ने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी चुनाव का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और हाल के वर्षों में अपने प्रदर्शन के आधार पर वोट मांग रही है।कर्नाटक बीजेपी में बीएस येदियुरप्पा प्रमुख चेहरों में से एक हैं। हालांकि इस बार येदियुरप्पा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। बीएस येदियुरप्पा 2019 से जुलाई 2021 में अपने इस्तीफे तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने कर्नाटक में 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जहां पार्टी ने 28 में से 25 सीटें जीतीं। फिलहाल वो चुनाव की दौड़ से बाहर हो गए हैं, लेकिन कर्नाटक में वो पार्टी के प्रमुख चेहरे बने हुए हैं। कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र 2023 के कर्नाटक चुनाव में शिकारीपुरा के घरेलू मैदान से चुनाव लड़ सकते हैं। येदियुरप्पा 1983 से 7 बार इसी शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र से जीतते आए हैं, जिसने कर्नाटक में बीजेपी के उदय में मदद की।सीटी रवि बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता हैं, जिन्होंने राज्य में प्रमुखता हासिल की है। वो राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। उन्होंने चिकमगलूर विधानसभा क्षेत्र से चार बार जीत हासिल की और 2023 के कर्नाटक चुनाव में इसी सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है।
Wow, fantastic blog format! How long have you ever been running a blog for?
you make running a blog glance easy. The whole look of your site is fantastic,
as well as the content material! You can see similar here sklep online
Link exchange is nothing else except it is simply placing the
other person’s blog link on your page at suitable place and other person will also do similar in favor of you.
I saw similar here: Najlepszy sklep
Simply want to say your article is as amazing.
The clarity on your put up is simply nice and i can think you are a professional
on this subject. Fine along with your permission let me
to snatch your feed to keep up to date with drawing close
post. Thank you 1,000,000 and please keep up the rewarding work.
I saw similar here: Sklep internetowy