ओयो फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता की 20वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत

ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल का गुड़गांव के हाइ-राइज बिल्डिंग से गिरने के बाद देहांत हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल बिल्डिंग के 20वें फ्लोर से नीचे गिर गए जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गुड़गांव की पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अपना बयान जारी कर सकती है. रमेश अग्रवाल एक अपार्टमेंट में अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे. हालांकि रितेश अग्रवाल उस बिल्डिंग में नहीं रहा करते थे. ओयो के प्रवक्ता ने भी रितेश अग्रवाल के पिता के देहांत की खबर को कंफर्म किया है. रितेश अग्रवाल ने भी बयान जारी कर कहा है कि उनके पिता का देहांत हो गया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि भारी मन से, मैं और मेरा परिवार यह बताना चाहते हैं कि हमारे मार्गदर्शक और हमारी शक्ति, मेरे पिता, रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया है. उन्होंने अपना पूरा जीवन बेहतर तरीके से जिया है और हर दिन हम में से कई लोगों को प्रेरित किया है. उनका निधन हमारे परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है. रितेश अग्रवाल ने कहा किस मेरे पिता की करुणा और गर्मजोशी ने हमेंसबसे कठिन समय में आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका अदा की है. उनके शब्द हमारे दिलों की गहराई तक रहेंगे. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस दुख की घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करें. इस घटना पर गुरूग्राम के डीसीपी ईस्ट विरेंद्र विज ने अपने बयान में कहा है कि रमेश अग्रवाल ( ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता) का गुरूग्राम के सेक्टर 54 में डीएलएफ के दि क्रेस्ट में 20 वें फ्लोर से गिरने के कारण निधन हो गया है. सीआरपीसी की अंडर सेक्शन 174 के तहत मामले की जांच की गई है. सेक्टर 53 के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है. पोस्टमार्टम करने के बाद पार्थिव शरीर को परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
638920 198641Wow! This could be one certain of the most useful blogs Weve ever arrive across on this subject. Basically Exceptional. Im also an expert in this subject therefore I can comprehend your effort. 225373