बिजनेस

 एलआईसी के अंतरिम अध्यक्ष बने सिद्धार्थ मोहंती, 14 मार्च से संभालेंगे काम काज

पिछले कुछ समय से चली आ रही अटकलों के बीच केंद्र ने ये स्पष्ट कर दिया है कि जून तक लाइफ इंश्योरेंस कॉपोरेशन ऑफ इंडिया का फुल टाइम चेयरमैन अप्वॉइंट कर लिया जाएगा. वहीं दूसरी ओर वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने जानकारी दी है कि एलआईसी के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ मोहंती को इस पद के लिए सेलेक्ट किया जा सकता है.  केंद्र सरकार की ओर से सिद्धार्थ मोहंती को 11 मार्च को अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है, जो 14 मार्च से तीन महीने के लिए प्रभावी हैं. इसके बाद जून तक एलआईसी अपना फुल टाइम अध्यक्ष चुन लेगा. मोहंती एमडी के रूप में अपनी भूमिका के अलावा, राज्य के स्वामित्व वाली एलआईसी के अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे. एलआईसी ने अपने स्टॉक फाइलिंग में जानकारी दी कि 13 मार्च को मंगलम रामसुब्रमण्यम कुमार की चेयरपर्सन के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में वित्त मंत्रालय की ओर से अतिरिक्त प्रभार के तौर पर एलआईसी के एमडी सिद्धार्थ मोहंती को चुना गया है और ये तीन महीने के लिए बने रहेंगे या फिर सरकार की ओर से जबतक अगला आदेश नहीं आता ये बने रहेंगे.  2019 में रामसुब्रमण्यम कुमार को एलआईसी के अध्यक्ष के तौर पर चुना गया था और इनका कार्यकाल 2022 तक समाप्त होने वाला था, लेकिन कंपनी का आईपीओ लाने की योजना के मद्देनजर इनका कार्यकाल 1 साल और आगे बढ़ा दिया गया था. कुछ रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इनका कार्यकाल और छह महीने के लिए बढ़ाया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ कंपनी के एमडी सिद्धार्थ मोहंती ऐसे समय में पदभार संभाल रहे हैं, जब एलआईसी अपने निवेश को लेकर विवादों में है. एलआईसी का अडानी ग्रुप में निवेश से कई विवाद खड़े हुए हैं. ऐसे में इनके सामने चुनौतियां कम नहीं होंगी.  एलआईसी के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर सिद्धार्थ मोहंती को फरवरी 2021 में चुना गया था और इस साल जून तक रिटायरमेंट तक ये इस पद पर बने रहेंगे. इनके साथ दो और मैनेजिंग डायरेक्टर को भी एलआईसी में रखा गया है. मोहंती एलआईसी के एमडी के रूप में शामिल होने से पहले एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और सीईओ रह चुके हैं. इनके पास 4 दशक का अनुभव है और 1985 में सी​धी भर्ती में अधिकारी के तौर पर करियर शुरू किया था.तक पहुंच प्रदान करने की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहे. कैलिफोर्निया स्थित सिलिकॉन वैली बैंक, संयुक्त राज्य अमेरिका में 16वां सबसे बड़ा बैंक है, जिसे शुक्रवार को बंद कर दिया गया है और नियंत्रण एफडीआईसी को दे दिया गया. 

Related Articles

3 Comments

  1. Wow, incredible blog structure! How long have you ever
    been blogging for? you made blogging look easy. The entire glance of
    your web site is fantastic, as smartly as the content
    material! You can see similar here najlepszy sklep

  2. Attractive element of content. I just stumbled upon your web site and in accession capital to say that I acquire actually enjoyed account your blog posts.

    Any way I’ll be subscribing for your augment or even I
    fulfillment you get right of entry to constantly quickly.
    I saw similar here: Sklep online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button