उद्धव ठाकरे: शिवसेना सिंबल नाम-निशान की लड़ाई को लेकरआज सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
ठाकरे गुट चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में है शिवसेना का नाम और निशान शिंदे गुट को देने के फैसले के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर अब उद्धव ठाकरे ने सोमवार 20 फरवरी दोपहर 12.30 बजे मुंबई के शिवसेना भवन में अहम बैठक बुलाई है. बैठक में ठाकरे गुट के सभी विधायकों और नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है. आज ही ठाकरे गुट चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी जाने वाला है शिवसेना का चुनाव चिन्ह इस वक्त महाराष्ट्र में सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है. जब से चुनाव आयोग का फैसला शिंदे गुट के पक्ष में आया है तब से ठाकरे गुट के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. रविवार (19 फरवरी) को ठाकरे गुट ने एलान किया कि वह सोमवार यानी आज सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाएंगे. माना जा रहा है कि इससे पहले इस बैठक में इसे लेकर योजना बनाई जाएगी चुनाव आयोग ने शिंदे गुट के हक में फैसला सुनाते हुए उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी की तरफ से की गई एक गलती को उजागर किया था. आयोग ने कहा कि 2018 में शिवसेना पार्टी के संविधान में बदलाव की सूचना चुनाव आयोग को नहीं दी गई थी. आयोग ने पाया है कि शिवसेना पार्टी की तरफ से 2018 में पार्टी संविधान में किए गए बदलाव लोकतंत्र के अनुकूल नहीं हैं. हालांकि, ठाकरे गुट इस फैसले से पूरी तरह ना खुश है. इसके साथ ही 2000 करोड़ के सौदे का भी आरोप लगाया है. ठाकरे गुट की तरफ से ऑनलाइन याचिका दाखिल कर 20 फरवरी को अर्जेंट सुनवाई की गुहार लगाई गई थी. ठाकरे गुट की तरप से सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल दलीलें देंगे.