ट्रेंडिंग

इस 1 लाख की ‘खटिया’ को खरीदने की लगी लंबी लाइन, आखिर ऐसा क्या है खास..?

आपको जूट वाली खटिया याद है…जिसपर दादी-नानी हमे रात में पेड़ के नीचे लिटाकर कहानियां सुनाया करती थीं. अगर आज आपको वो खटिया खरीदनी हो तो आप कितने की खरीदेंगे? 1 हजार, 2 हजार, 3 हजार है न…लेकिन हाल ही में हमारी वही बचपन की रस्सी वाली खाट की बिक्री हुई है जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे.रस्सी वाली मामूली सी खटिया हाल ही में 1 लाख में बिकी है. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर क्या खास है इस रस्सी वाली खाट में, जो ये लाखों में बेचीं जा रही है. आईये जानते हैं मामूली सी खटिया कि लाखों में बिकने की कहानी…एक अमेरिकी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Etsy पर कई सारी देसी खाट मिल रही हैं. इस खटिया को वेबसाइट ने जो नाम दिया है वो भी काफी शानदार है. शायद यही वजह है कि इसकी कीमत इतनी आसमान छू रही है. वेबसाइट ने इस देसी खाट को ‘इंडियन ट्रेडिशनल बेड वेरी ब्यूटीफुल डेकोर’ का नाम दिया है. वहीं इसके प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन में बताया गया कि ये पूरी तरह से हाथों से बनाई गई है. इसको बनाने के लिए जूट की रस्सी और लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है. वहीं बात करें इसकी कीमत की तो ये वेबसाइट के मुताबिक इसकी कीमत 1,12,213 रुपये है.बता दें, वेबसाइट पर सिर्फ एक ही खाट नहीं बल्कि ऐसी कई सारी देसी खटिया हैं जिनकी कीमत 90 हजार, 70 हजार से लेकर लाखों में है. ऐसे में अगर आप भी एंटीक खटिया लेना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट का रुख कर सकते हैं. हालांकि, इस खाट की कोई खास स्पेसिफिकेशन नहीं है. बस ये हमारे ट्रेडिशन की है और समय के साथ इसको बेड ने रिप्लेस कर दिया है. साथ ही ये हाथ से बनाई गई है इसलिए इसकी कीमत इतनी भारी-भरकम है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button