इंफ्रास्ट्रक्चर- निर्माण में तेजी से आगे बढ़ रहा हैं। भारत’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते कुछ दिनों से बजट पूर्व वेबिनार को संबोधित कर रहे हैं। आज भी पीएम ने ‘बुनियादी ढांचा और निवेश’ पर बजट वेबिनार को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि इस साल का बजट इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को नई ग्रोथ एनर्जी देना वाला है। मोदी ने कहा कि देश के विकास की प्रक्रिया में बुनियादी ढांचा विकास हमेशा एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहा है।पीएम ने कहा कि इन्फ्रा विकास अर्थव्यवस्था की प्रेरक शक्ति है और इस रास्ते पर चलकर भारत 2047 तक विकसित देश बनने का लक्ष्य हासिल कर लेगा। पीएम ने कहा कि इस साल का बजट देश के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा। पीएम ने कहा कि देश में पहले दशकों तक एक सोच हावी रही थी कि गरीबी एक मनोभाव है और इसी सोच की वजह से देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकारें निवेश नहीं करती थी। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने इस सोच से देश को बाहर निकाला है और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड निवेश किया है। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज राष्ट्रीय राजमार्ग का औसत वार्षिक निर्माण 2014 की तुलना में दोगुना हो गया है। पीएम ने कहा कि 2014 से पहले हर साल 600 रूट किमी रेल लाइन का विद्युतीकरण होता था और आज ये आंकड़ा 4000 रूट किमी पर आ गया है। एयरपोर्ट की संख्या भी 2014 की तुलना में 74 से बढ़कर 150 के आस-पास पहुंच चुकी है।
(उन्होंने कहा कि इसीलिए ही देश में कौशल विकास परियोजना प्रबंधन, वित्तीय कौशल पर जोर दिया जाना बहुत आवश्यक है। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार भारत में अवसंरचना विकास पर रिकॉर्ड निवेश कर रही है। हमारी सरकार ने देश को गरीबी के महिमामंडल की सोच से बाहर निकाला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गतिशक्ति राष्ट्रीय वृहद योजना के अमल में राज्यों की भी बड़ी भूमिका है। श्री मोदी ने कहा कि इस बार के बजट में राज्यों के लिए अवसंरचना पर निवेश के लिए 50 वर्ष के ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा एक वर्ष हेतु और बढ़ा दी गयी है)
Wow, wonderful blog format! How lengthy have you ever
been blogging for? you made running a blog look easy.
The full glance of your website is wonderful, as neatly as the
content! You can see similar here dobry sklep