
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा मैच टीम इंडिया हार चुकी है। वैसे तो हार जीत खेल का ही हिस्सा हैं, लेकिन जब सवा दो दिन में ही मेजबान टीम नौ विकेट से हार जाए तो ये काफी सालता है। टीम इंडिया पहले दो मैच जीतकर सीरीज में लीड बना चुकी थी और पूरी संभावना थी कि तीसरा मैच जीतकर न केवल सीरीज पर कब्जा किया जाएगा, बल्कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी भारतीय टीम के पास नंबर वन बनने का चांस होगा, लेकिन ये भी अब जाता रहा। हालांकि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के रास्ते अभी भी खुले हुए हैं। भारतीय टीम अगर अहमदाबाद में होने वाला चौथा टेस्ट मैच जीत जाती है तो फाइनल में पहुंच जाएगी। इस बीच बात अभी इंदौर की ही करते हैं, क्योंकि इंदौर टेस्ट की हार का गम अभी इतनी जल्दी जाएगा नहीं। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आज यानी तीन मार्च 2023 को वो काम हो गया, जो अभी तक कभी नहीं हुआ था। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में साल 2016 में पहला टेस्ट मैच खेला गया था। तब अक्टूबर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ था। टीम इंडिया ने ये मैच शानदार तरीके से अपने नाम किया था। विराट कोहली क कप्तानी में भारतीय टीम ने 321 रन से इस मैच को जीता था। इसके बाद फिर से टीम इंडिया टेस्ट के लिए इस मैदान पर उतरी और इस बार मुकाबला साल 2019 में बांग्लादेश से था। उस वक्त भी टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के ही पास थी, टीम इंडिया ने इस मैच को पारी और 130 रन से जीता था। इसके बाद माना जाने लगा था कि टीम इंडिया के लिए इंदौर का होल्कर स्टेडियम अजेय गढ़ बन गया है। यहां पर किसी भी टीम के लिए भारत को हराना मुश्किल होगा। खास बात ये भी है कि इस सीरीज का जब ऐलान किया गया था, तब तीसरा मैच धर्मशाला को मिला था। लेकिन बाद में पता चला कि धर्मशाला का मैदान अभी मैच के लिए तैयार नहीं है, इसलिए इसे धर्मशाल से इंदौर में ट्रांसफर कर दिया गया। जब मैच शुरू नहीं हुआ था, तब माना जा रहा था कि पुराने आंकड़ों के हिसाब से भारतीय टीम इस मैच को जीतने जा रही है। लेकिन जब पहले ही दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में सोचा नहीं गया था, उसके बाद तमाम आशंकाएं घेरने लगी थी। दरअसल इंदौर टेस्ट तो टीम इंडिया पहले दिन पहली ही गेंद पर हार गई थी। पहले दो टेस्ट मैचों में फिट न होने के कारण मिचेल स्टार्क को मौका नहीं मिला था, लेकिन तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी हुई और उन्होंने शानदार कमबैक किया। जब कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया तो लगा कि अब रन बनेंगे, क्योंकि इससे पहले भी इंदौर में पहली पारी में रन बनते रहे हैं और पहली पारी का एवरेज स्कोर 350 है। लेकिन रोहित शर्मा मिचेल स्टार्क की पहली ही गेंद पर आउट होते होते बचे।
Wow, wonderful blog structure! How lengthy have you been running a blog for?
you made running a blog look easy. The overall glance of
your website is wonderful, as smartly as the content!
You can see similar here najlepszy sklep
470884 691053 There is noticeably a bundle to know about this. I assume you made certain good points in attributes also. 189371