देश

आर्मीभर्ती – रैली के लिए साल में सिर्फ एक बार मिलेगा मौका

भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव हुए हैं. अब उम्मीदवार साल में सिर्फ एक बार ही भर्ती रैलियों के लिए आवेदन कर सकेंगे. इतना ही नहीं अब से कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फिजिकल से पहले होगा. कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में क्वालिफाई हुए कैंडिडेट्स का फिजिकल और मेडिकल एग्जाम बाद में होगा.  समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राजस्थान के उप महानिदेशक (भर्ती) ब्रिगेडियर जगदीप चौहान ने बताया कि उम्मीदवार इस साल से भर्ती रैलियों के लिए साल में सिर्फ एक बार आवेदन कर सकते हैं. इतना ही नहीं अब कॉमन एंट्रेंस एग्जाम भी फिजिकल से पहले होगा. हालांकि, अब तक पहले फिजिकल कराया जाता था. इसके बाद पास  उम्मीदवारों को कॉमन एंट्रेंस एग्जाम देना होता था. जगदीप चौहान ने बताया कि उम्मीदवारों को 16 फरवरी से 15 मार्च तक आवेदन करना होगा. इसके बाद वे भर्ती रैलियों के लिए साल में केवल एक बार आवेदन कर सकेंगे. नई भर्ती प्रणाली के पहले चरण में भर्ती अधिसूचना, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एडमिट कार्ड, ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा, नतीजे और कॉल-अप शामिल हैं.

Related Articles

13 Comments

  1. 803034 497465Good read, I just passed this onto a colleague who was doing a little research on that. And he just bought me lunch since I found it for him smile So let me rephrase that: Thank you for lunch! 138452

  2. Khám phá thế giới giải trí trực tuyến đỉnh cao tại MM88, nơi mang đến những trải nghiệm cá cược thể thao và casino sống động.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button