अयोध्य अगले साल 22 जनवरी को गर्भगृह में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी. इसकी जानकारी यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दी है. मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि ’22 जनवरी को गर्भगृह में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा.जय श्री राम’. बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रह सकते हैं. जानकारी के अनुसार, राम मंदिर निर्माण का कार्य लगभग 60 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है. राम मंदिर में नई और पुरानी दोनों राम प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी. राम मंदिर के गर्भ गृह को इस प्रकार से बनाया गया है कि रामलला की मूर्ति पर रामनवमी के दिन सूर्य की किरणें सीधे पड़ेंगी.मंदिर में भगवान राम के मूर्ति की ऊंचाई 5 से 5.5 फीट तक रहेगी. मूर्ति बनाने के लिए जिन पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है वे नेपाल से मंगाए गए हैं. बताया जाता है कि यह पत्थर 60 मिलियन वर्ष पुराने हैं.