अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने सरेंडर की अर्जी दी, 13 अप्रैल को सुनवाई
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी अतीक अहमद है। अब इस केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जहां, अतीक के परिवारवाले एक-एक कर सरेंडर कर रहे है। दरअसल, अतीक की बहन आयशा नूरी, भांजी उंजिला ने CJM कोर्ट में वकील के जरिए सरेंडर अर्जी दी गई। इसके बाद कोर्ट ने मनगंज थाने से मामले में आख्या रिपोर्ट मांगी। इस सरेंडर केस पर 13 अप्रैल को सीजेएम कोर्ट सुनवाई करेगा।आयोग के सदस्य का कहना है कि कि हाई प्रोफाइल उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन के दोनो नाबालिक बेटे अजैम और आबान इस मामले में कुछ ज्यादा नहीं बोलेंगे। लेकिन बाल गृह का दौरा करने के बाद ये जानकारी दी गई है कि दोनों नाबालिक बेटे प्रयागराज के राजरूपपुर के बाल गृह में सुरक्षित हैं।राजूपाल हत्याकांड मामले में अतीक ने उमेश पाल को गवाही से दूर रहने को कहा था। जब उमेश पाल नहीं माना तो अतीक ने उसे अगवा कर लिया था और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की थी।इस मामले में फैसले के दिन गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया था।