अक्षय कुमार के फैंस को लगेगा बड़ा झटका, ‘राउडी राठौर’ 2 इस एक्टर ने किया रिप्लेस
अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 16 फिल्में फ्लॉप दी है। एक बार उनकी 8 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई थी। हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की रक्षाबंधन, सम्राट पृथ्वीराज और सेल्फी भी फ्लॉप हुई है। इसी बीच खबर आ रही है कि अक्षय कुमार अब ‘राउडी राठौर’ के सीक्वल में नजर नहीं आएंगे। इस खबर को सुनने के बाद खिलाड़ी के फैंस काफी दुखी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्ममेकर शबीना खान राउडी राठौर का सीक्वल (Rowdy Rathore Sequel) बनाने वाली हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को अप्रोच किया है। अगर सिद्धार्थ ने इस फिल्म के लिए हां कर दिए तो जल्द ही शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।’ बता दें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कई फिल्म में पुलिस और देश के सैनिक के रूप में किरदार निभाया है।