वंदे भारत ट्रेनें इन रूटों पर आना-जाना हो जाएगा आसान मुंबई में अब दौड़ेंगी तीन वंदे भारत ट्रेनें
मुंबई के लिए ये दूसरी और तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार देश को 9वीं और 10वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों ट्रेनों का उद्घाटन दोपहर शुक्रवार को करीब 02:45 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) मुंबई से करेंगे. इन दोनों ट्रेनों को दो अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा. मुंबई के लिए दूसरी और तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस भी होगी. मुंबई को 30 सितंबर 2022 को अपना पहला वंदे भारत मिला. यह ट्रेन गांधीनगर कैपिटल और मुंबई सेंट्रल के बीच चलाई जाती है.
पीएम मोदी देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को एक साथ दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी यानी की कल मुंबई से इन दोनों ट्रेनों को रवाना करेंगे. अब मुंबई से सोलापुर वंदे भारत ट्रेन और मुंबई से शिरड वंदे भारत ट्रेन के बीच इन दोनों नई वंदे भारत ट्रेन को चलाया जा सकता है. पीएम मोदी इन दोनों ट्रेनों को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से हरी झंडी दिखाएंगे.
वहीं आने वाले तीन सालों में कुल 400 नई वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की योजना है. यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन पूरी तरीके से स्वदेशी तकनीक से बनाई गई है और अब तक कुल 8 वंदे भारत ट्रेन देश में संचालित की जा रही हैं. यह ट्रेन नई दिल्ली-वाराणसी रूट, नई दिल्ली-वैष्णो देवी रूट, गांधीनगर-मुंबई रूट, दिल्ली-अब अंदौरा रूट, चेन्नई-मैसूर रूट, नागपुर-बिलासपुर रूट, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट और विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद रूट पर चलाई जा रही है.
यह ट्रेन केवल 52 सेकेंड की अवधि में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को पकड़ सकती है. इसके साथ ही इस ट्रेन में सभी कोच को पूरी तरीके से वातानुकूलित रखा गया है. इसके साथ ही ट्रेन को सभी दरवाजे पूरी तरीके से ऑटोमेटिक हैं. इस ट्रेन में जीपीएस सिस्टम और वाईफाई भी लगा हुआ है. वहीं ट्रेन के एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रियों के लिए 360 डिग्री तक घूमने वाली कुर्सियां लगी हुई है.