मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत,अब अगली सुनवाई होगी 18 अप्रैल को

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई हुई। हालांकि, आज भी उन्हें जमानत नहीं मिल सकी। मामले की सुनवाई 18 अप्रैल को होगी। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी दलीलें पूरी कीं। कोर्ट ने जमानत याचिका पर मनीष सिसोदिया के वकील द्वारा की जाने वाली खंडन दलीलों के लिए 18 अप्रैल की तारीख तय की है।वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग स्थित आम आदमी पार्टी (आप) कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया और ‘आप’ नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने फिलहाल भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद पूर्व मंत्रियों के नामों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार अपराधियों की सरकार है।