बिहार शिक्षा परियोजना, बाँका द्वारा स्थानीय डायट भवन में जिलास्तरीय टी एल एम निपुण मेला का भव्य आयोजन
डायट भवन में जिलास्तरीय टी एल एम निपुण मेला का भव्य आयोजन रिपोर्ट- के पी चौहान,बाँका। बिहार शिक्षा परियोजना, बाँका द्वारा स्थानीय डायट भवन में आयोजित जिलास्तरीय टी एल एम निपुण मेला में, जिले के सभी प्रखंडों के चयनित 58 शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लेकर अपने अधिगम सामग्री का प्रदर्शनी लगाई। जिसका उद्घघाटन जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने फीता काट कर किया। इस मौके पर डायट के प्रभारी प्राचार्य अनुज कुमार वर्मा, डीईओ पवन कुमार, डीपीओ दीपक कुमार, राजू जी, सर्वेश कुमार, उपेन्द्र कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।वर्ग एक से वर्ग पाँच तक के शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा प्रदर्शित प्रदर्शनी का डी एम अंशुल कुमार ने अवलोकन करते हुए अच्छे सामग्री तैयार करने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओं की प्रशंसा करते हुए उसे बच्चों तक समझ बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसमें मुख्यतः अक्षर ज्ञान, ज्यामितीय संरचना बोर्ड, वाइस्कोप, पर्यायवाची, गुलदस्ता, रंगों की पहचान, अंकगणितीय लूडो तथा अंको का ज्ञान सहित कई अन्य माडल मेला में आकर्षण का केन्द्र रहा।इसके निर्णायक मंडल में प्राचार्य अनुज कुमार वर्मा, सोनी कुमारी,कृष्णा कुमारी,गोपाल शरण ठाकुर, अरविंद कुमार आदि ने बेहतर टी एल एम का चयन कर उसे राज्य के लिए भेजा।तत्पश्चात जिला पदाधिकारी डायट में ही चल रहे उच्च विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं के प्रशिक्षण कार्यों का जायजा भी लिया। इस अवसर पर व्याख्याता रवी कुमार, डब्लू सिंह, अमित कुमार ,जाफर