बिहार दिवस: इस मौके पर खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
आज यानि 22 मार्च 2023 को बिहार 111 साल का हो गया। इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने बिहार वासियों को बधाई दी है। उधर नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बिहार दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने अपनी लगन और कठिन परिश्रम से एक विशेष पहचान बनाई है तथा वे देश के विकास के लिए हर क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे रहे हैं। बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है। वर्ष 1912 में इसी दिन बंगाल प्रांत से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था।बिहार दिवस के मौके पर राजधानी पटना में आज कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे। राज्य सरकार ने बिहार दिवस को मनाने के लिए बड़ी तैयारी की है। आइए आपको बताते हैं बिहार दिवस समारोह का आयोजन तीन दिनों तक पूरे राज्य में चलेगा ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कई प्रतियोगिताएं होंगी,पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस पर बड़ा आयोजन ,मशहूर सिंगर जावेद अली के गानों पर आज झूमेगा पटना, मैथिली ठाकुर, इंडियन आसियान बैंड, दीपाली सहाय, ऐश्वर्य निगम और सलमान अली की भी परफॉर्मेंस,गजल गायक तलत अजीज, नियाजी बद्रर्स की कव्वाली, कुमुद दीवान और नलिनी जोशी का शास्त्रीय संगीत परफॉर्मेंस ,लोक गायिका डॉ. रंजना झा, नीतू कुमारी नूतन, अचला कुमारी, चंदन तिवारी के लोकगीत