प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 से 21 मई तक जापान दौरे पर जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जल्द ही जापान का दौरा करेंगे. शेड्यूल के मुताबिक, पीएम मोदी 19 से 21 मई तक जापान के दौरे पर होंगे. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने पीएम मोदी को इस समिट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है. जी-7 समिट की अध्यक्षता जापान कर रहा है.शिखर सम्मेलन के दौरान जी-7 के सत्रों में साझेदार देशों के साथ प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न विषयों पर बात करेंगे, जिनमें स्थायी ग्रह की शांति, स्थिरता और समृद्धि, खाद्य, उर्वरक और उर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण, लचीला बुनियादी ढांचा और विकास सहयोग जैसे मुद्दे शामिल हैं. पीएम मोदी शिखर सम्मेलन से इतर इसमें हिस्सा लेने वाले कुछ नेताओं का साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. जापान के बाद पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी की यात्रा करेंगे, जहां वह पोर्ट मोरेस्बी पहुंचेंगे. यहां वह 22 मई को पापुआ न्यू गिनी के प्रधान मंत्री जेम्स मारापे के साथ संयुक्त रूप से फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC III समिट) के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे. पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी के द्विपक्षीय कार्यक्रम रहेंगे, जिनमें वहां के गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे और प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ उनकी बैठकें होंगी. किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ओर से यह पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा होगी.
589869 384417Great day! Do you know if they make any plugins to protect against hackers? Im kinda paranoid about losing everything Ive worked hard on. Any guidelines? 910872
929811 426121Wow, amazing weblog structure! How long have you been running a blog for? you created running a weblog look effortless. The entire look of your web site is magnificent, neatly as the content material material! 308567