पटना एयरपोर्ट पर बम की खबर, बम निरोधक दस्ता कर रहा जांच

पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह अचानक बम निरोधक दस्ता और पुलिस फोर्स की गाड़ियां पहुंची। पुलिस के जवानों ने एयरपोर्ट पर मोर्चा संभाल लिया। एयरपोर्ट पर अंदर से लेकर बाहर तक छानबीन शुरू कर दी। पूरे इलाके को खाली करा दिया गया है। तमाम सुरक्षा एजेसियां जांच में जुट गई। एयरपोर्ट पर अचानक से पुलिस फोर्स और बम निरोधक दस्ता की गतिविधियों को देख तमाम यात्री सहम गए। एक-दूसरे से बातचीत करने लगे। हालांकि, पता चला कि ये सिर्फ मॉक ड्रिल है। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर गुवाहाटी की फ्लाइट से सफर करने जा रहे यात्री रवि कुमार के बैग में 0.32 बोर का कारतूस मिला था, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर हवाईअड्डा थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। रवि वैशाली जिले के गरौल थानांतर्गत बखरी सुल्तान गांव के निवासी हैं।थानाध्यक्ष विनोद पीटर ने बताया कि उनके पास से लाइसेंस बरामद नहीं हुआ। हालांकि, रवि ने आर्म्स लाइसेंस होने की बात कही है। कागजात प्रस्तुत करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि रवि शाम की फ्लाइट से जाने वाले थे।
Wow, fantastic blog structure! How lengthy have you ever been blogging for?
you made blogging look easy. The full glance of your site is excellent, as neatly as the content material!
You can see similar here sklep internetowy
693833 163524I surely did not comprehend that. Learnt 1 thing new today! Thanks for that. 30906