नाम बताया था राजा और आधार कार्ड में निकला आरिफ… लड़की से बात करने पर युवक का सिर मुंडवाया

कानपुर में अवधपुरी इलाके के पास एक युवक को बीच चौराहे पर कुछ लोगों ने मारा-पीटा और उसका सिर मुंडवा दिया. साथ ही वीडियो वायरल कर दिया. इस युवक पर आरोप है कि वह नाम बदलकर लड़कियों को परेशान करता था. युवक कल्याणपुर थानाक्षेत्र स्थित जीएनके स्कूल के पास किसी लड़की से बातचीत कर रहा था.जब एक हिन्दू संस्था से जुड़े लोगों ने युवक को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने खुद का नाम राजा बताया, लेकिन जब आधार कार्ड चेक करा गया तो युवक का नाम निकला आरिफ. ऐसे में लोगों का शक और गहरा हो गया. गुस्साए लोगों ने युवक का वहीं सिर मुंडवा दिया और वीडियो भी वायरल कर दिया.इसके ठीक बाद जब भीड़ का गुस्सा शांत हो गया तो उन्होंने युवक को रावतपुर पुलिस स्टेशन में पुलिस के हवाले कर दिया.पुलिस से पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक औरैया के बिधूना का रहने वाला है और कानपुर में काम के लिए रहता है. पूछताछ में पुलिस को यह पता चला कि लड़का जिस लड़की के साथ वहां था, उसे वह पहले से जानता है.इस मामले में पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं मिली है. पुलिस ने युवक के सामने भी उन लोगों के खिलाफ कंप्लेंट करने की पेशकश की है, जिन्होंने भी चौराहे में उसका सिर मुंडवा… लेकिन युवक ने अभी तक किसी भी तरीके की तहरीर देने से मना कर दिया है. वहीं लड़की की तरफ से भी पुलिस वालों को कोई तहरीर अभी तक नहीं मिली है.’नाम बताया राजा, आधार पर निकला आरिफ’… लड़की से बात करने पर युवक का सिर मुंडवाया