गाजियाबाद की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर कई फायर ब्रिगेड तैनात
गाजियाबाद के स्वदेशी कंपाउंड इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार देर शाम एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी ऊंची उठ रही थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में देखा जा रहा था। फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।अधिकारी ने कहा, “आग पर अभी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। बड़ी संख्या में कूलर, पंखे और एग्जॉस्ट जैसे प्लास्टिक के सामान फैक्ट्री में रखे हुए थे, जिससे आग लग गई। आग पूरी कंपनी में फैल गई थी।” जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसके बराबर में कई और फैक्ट्रियां हैं। उन तक आग को पहुंचने से रोकना भी बड़ा टास्क है। फैक्टी कर्मचारी फिलहाल बाहर निकल आए हैं। बढ़ती आग को देखते हुए आसपास की दो फैक्ट्रियों में उत्पादन कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है।अधिकारियों ने आगे बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस आग में काफी नुकसान हुआ है।
Very interesting subject, regards for putting up.Expand blog